Abrar Ahmed: पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान में तो अच्छा प्रदर्शन करते नहीं लेकिन मैदान के बाहर वो ऐसी बातें करते है जिसपर हंसी और गुस्सा दोनों आता है. एशिया कप में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी लेग स्पिनर अबरार अहमद एशिया कप में तो चले नहीं लेकिन अब भारत के दिग्गज ओपनर रहे शिखर धवन को घूंसे ही घूंसे मारने की बात कर रहे हैं. अबरार अहमद ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो शिखर धवन को घूंसे मारने चाहते हैं.
धवन को घूंसा मारना चाहते हैं अबरार
अबरार अहमद एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे तभी एंकर ने उनसे पूछा कि दुनिया का ऐसा कौन सा प्लेयर है जो आप चाहते हैं कि आपके सामने हो और आप बॉक्सिंग करें, जिसपर बड़ा गुस्सा आता हो? इसके बाद अबरार अहमद ने बिना सोचे समझे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर धवन सामने खड़ा हो.’ बता दें धवन अकसर पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी करते हैं जिससे अबरार अहमद शायद उनसे चिढ़ने लगे हैं.
एशिया कप में फेल
अबरार अहमद को पाकिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है लेकिन इस गेंदबाज की मिस्ट्री टीम इंडिया ने एशिया कप में खत्म कर दी. अबरार अहमद भी उस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे जिसे भारत ने एशिया कप के फाइनल में हराया. पाकिस्तान ने उस मैच में 146 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया ने 2 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अबरार अहमद पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 6 ही विकेट ले पाए. पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ एशिया कप में तीन मैच खेली और तीनों में उसे मार खानी पड़ी. वैसे सिर्फ अबरार अहमद की नहीं पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने भी बदतमीजी की हदें पार की हैं. पीसीबी चीफ ने भारत को एशिया कप ट्रॉफी ही नहीं दी. फाइनल मैच के बाद उन्होंने ट्रॉफी को गायब कर दिया.