दुल्हनिया बनने की तैयारी में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज, Women’s World Cup के बीच हुआ बड़ा ऐलान

इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रही है. भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में हालांकि भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना दमदार नहीं रहा है और उसे नतीजों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत पूरी टीम सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. मगर मैदान में चल रहे एक्शन के बीच टीम इंडिया की एक स्टार खिलाड़ी की शादी की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. दुल्हनिया बनने की तैयारी कर रही ये खिलाड़ी हैं स्टार ओपनर स्मृति मंधाना.

जी हां, टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना शादी करने जा रही हैं. विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरह उप-कप्तान और दिग्गज ओपनर स्मृति मंधाना भी अभी तक पूरे रंग में नहीं दिखी हैं. हालांकि उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत जरूर दिए, जिससे आने वाले मुकाबलों में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. खास तौर पर इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने की उम्मीद भारतीय फैंस को और इंदौर की जनता को जरूर रहेगी क्योंकि इसी शहर से उनका रिश्ता जुड़ने वाला है.

इंदौर में भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप के मैच से ठीक पहले ये खुलासा किया स्मृति के बॉयफ्रेंड और म्यूजिक डाइरेक्टर पलाश मुच्छल ने. पिछले कुछ सालों से स्मृति और पलाश एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों ने पहले ही इसका इजहार दुनिया के सामने कई बार किया है. मगर अभी तक शादी को लेकर चर्चा नहीं हुई थी, न दोनों ने इसको लेकर किसी तरह की बातें की थी. मगर इंदौर में बड़े मुकाबले से पहले पलाश ने मीडिया के सामने पहली बार इसका खुलासा कर दिया.

स्मृति के साथ रिश्ते और यादों के बारे में पूछे जाने पर पलाश मुच्छल ने खुलेआम ऐलान कर दिया, “वो जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी. मैं बस इतना ही कहूंगा. मैंने आपको हेडलाइन दे दी है.” आपको बता दें कि 30 साल के पलाश मुच्छल इंदौर के ही रहने वाले हैं और अपनी बड़ी बहन की तरह ही बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हैं. वहीं महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाली 29 साल की स्मृति मंधाना पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से भारतीय महिला टीम का अहम हिस्सा हैं, जहां उनके नाम दर्जनों रिकॉर्ड हैं.