तेनु लेके मैं जावांगा… स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ किया रोमांटिक डांस, Video वायरल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आज यानी 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी चर्चाओं में बनी हुई है.शुक्रवार को दोनों की हल्दी सेरेमनी रखी गई, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहे. वहीं, शनिवार को संगीत सेरेमनी ने वायरल वीडियो में सभी का दिल जीत लिया. स्मृति और पलाश ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ के मशहूर गाने ‘तेनु ले के मैं जावांगा’ पर एक बेहद रोमांटिक डांस पेश किया, जिसने सबके दिलों को छू लिया.

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल का रोमांटिक डांस

संगीत नाइट शो के इस वायरल वीडियो में स्मृति और पलाश दिल खोलकर नाचते नजर आ आए. डांस की शुरुआत स्मृति ने पलाश के गले में माला डालकर की, जिसके बाद दोनों ने गाने की धुन पर जोरदार ठुमके लगाए. स्मृति मंधाना ने अपने डांस से हर किसी को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी पसंद कर रहे हैं. इस कपल की केमिस्ट्री देखकर मेहमानों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी फिदा हो गए और इस ‘परफेक्ट जोड़ी’ करार दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Smriti _Jemi_pedia 🕊 (@smriti_jemi_lover)

साथी खिलाड़ियों ने भी किया डांस

स्मृति मंधाना की कई साथी खिलाड़ी इस खास पल पर उनके साथ नजर आईं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने संगीत नाइट शो में ग्रुप डांस किया. सभी ‘तेरा यार हूं मैं’ गाने पर झूमते नजर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जेमिमा रॉड्रिग्ज, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और यास्तिका भाटिया ने साथ में डांस किया. अब फैंस स्मृति मंधाना की शादी का इंतजार कर रहे हैं, इस हाई प्रोफाइल शादी में फिल्म और क्रिकेट जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.

View this post on Instagram

A post shared by Shreyanka Patil (@shreyanka_patil31)

डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया प्रपोज

पलाश मुच्छल ने शादी से पहले स्मृति मंधाना को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शादी के लिए प्रपोज भी किया था. पलाश मुच्छल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल का एक वीडियो शेयर किया था. पलाश ने घुटनों के बल बैठकर स्मृति मंधाना को गुलाब का गुलदस्ता और अंगूठी देकर प्रपोज किया था. इसके बाद मंधाना भी पलाश को अंगूठी पहनाती थी.

View this post on Instagram

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)