ट्रॉफी से बड़ा इनाम… चैंपियन बने कप्तान को उसके ही बच्चों ने पहनाया मेडल, जीत लिया दिल- VIDEO

कई हफ्तों तक मैदान में लगातार कड़ी टक्कर के बाद ट्रॉफी जीतने की खुशी से बढ़कर शायद ही कुछ हो. कई मैच खेलने के बाद, बेहद करीब से जीत या हार देखने के बाद और अपना सबकुछ देने के बाद चैंपियन बनने का मजा ही अलग है. किसी भी खिलाड़ी के लिए ये बहुत खास होता है और अगर वो कप्तान हो तो ये खुशी के साथ ही सम्मान भी होता है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐश्टन टर्नर को एक बार फिर ये खुशी और सम्मान मिला, जब उनकी कप्तानी में पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया. मगर टर्नर को इससे भी बड़ा इनाम अपने बच्चों से मिला, जिन्होंने अपने हाथों से पिता को जीत के बाद मेडल पहनाया.

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में रविवार 24 जनवरी को बिग बैश लीग 15 का फाइनल खेला गया. इसमें 5 बार की चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपनी सबसे कट्टर विरोधी सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह ऐश्टन टर्नट की कप्तानी वाली स्कॉर्चर्स ने रिकॉर्ड छठी बार BBL का खिताब जीता. जीत का जश्न तो दमदार था ही, लेकिन मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी भी उतनी ही खास रही. यहां कप्तान टर्नर ने एक बार फिर से BBL की ट्रॉफी को उठाया. मगर उससे पहले जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल दिए गए और यही हिस्सा बहुत यादगार था, जिसने दिल जीत लिया.

टर्नर को अपने बच्चों से मिला मेडल

असल में पिछले कुछ सीजन से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक खास परंपरा शुरू की है. इसके तहत BBL फाइनल के बाद जीतने वाली टीम को छोटे बच्चे मेडल पहनाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ और हर एक खिलाड़ी को अलग-अलग बच्चों ने मेडल पहनाए. इसके बदले में पर्थ के खिलाड़ी मेडल पहनाने वाले बच्चों को टीम की कैप देते रहे. मगर जब अंत में बारी कप्तान ऐश्टन टर्नर की आई तो उन्हें मेडल देने के लिए उनके ही तीनों बच्चे आए. ये पल बतु खास था और स्कॉर्चर्स के कप्तान ने उन तीनों को गले लगा दिया. इसका वीडियो बिग बैश लीग के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया गया, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

आसानी से जीती पर्थ

जहां तक मैच का सवाल है तो इसमें सिडनी सिक्सर्स ने पहले बैटिंग की. पिछले कुछ मुकाबलों से धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर फाइनल में पहुंचने वाली सिडनी इस बार बैटिंग के मोर्चे पर ही नाकाम हो गई. टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर तेज शुरुआत दिलाई लेकिन इस बार वो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके रह सके और 13 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा योगदान भी नहीं दे पाया. इसके चलते पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 132 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में स्कॉर्चर्स ने फिन ऐलन के ताबड़तोड़ 36 रन और मिचेल मार्श के धीमी रफ्तार से बनाए 44 रन के दम पर 18 ओवर में मैच जीत लिया.