टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. वहीं, टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. इस सीरीज का हिस्सा रहे एक स्टार खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेलने का फैसला लिया है, इसी के साथ उसका 14 साल का लंबा करियर भी खत्म हो गया है. बड़ी बात ये भी है कि इस खिलाड़ी को आगामी सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है.
स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 36 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 2013 में डेब्यू करने वाले क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए कुल 217 मुकाबले खेले, जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को कई यादगार पल दिए. अपने संन्यास का ऐलान करते हुए वोक्स ने कहा, ‘वो पल आ गया है और मैंने फैसला लिया है कि मेरे लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है. इंग्लैंड के लिए खेलना एक ऐसी चीज थी, जिसे मैं तब से करना चाहता था, जब मैं एक बच्चा था और घर के पीछे बगीचे में सपने देखता था, और मैं उन सपनों को जीने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं.’
View this post on Instagram
वोक्स का सफर 2013 से शुरू हुआ, जब उन्होंने पहली बार इंग्लैंड के लिए खेला. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 62 मैच खेले, जहां 192 विकेट झटके और पांच बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया. इसके अलावा, उन्होंने 2018 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ एक शतक भी लगाया था. वहीं, वनडे में 122 पारियों में 173 विकेट चटकाए और टी20 में 33 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए.
एशेज सीरीज के लिए टीम में नहीं मिली जगह
बता दें, इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज 2025-26 के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए हाल ही में इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया गया था, लेकिन क्रिस वोक्स को इस टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके 6 दिन बाद ही क्रिस वोक्स ने संन्यास का ऐलान किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम में जगह ना मिलने पर उन्होंने ये फैसला लिया है.