टीम सेलेक्शन में इतना बड़ा घोटाला, बवाल के बाद खिलाड़ी को किया गया बाहर

भारतीय घरेलू क्रिकेट में 9 अक्टूबर से रांची में वीनू मांकड़ ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. जिसके चलते टीमों का ऐलान भी हो गया है. लेकिन इन सब के बीच दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के टीम सेलेक्शन पर बड़ा विवाद सामने आया है. दरअसल, वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए दिल्ली की अंडर-19 टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया, जो कभी विकेटकीपिंग नहीं करता. जिसके बाद टीम सेलेक्शन पर सवाल उठे और आखिरकार टीम में बदलाव करना पड़ा.

दिल्ली की टीम में बड़ा घोटाला

दरअसल, वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में इस खिलाड़ी को एक वरिष्ठ अधिकारी के दबाव के बाद शामिल किया गया. लेकिन जब मामला एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत इसकी निंदा की और खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया. बता दें, 3 अक्टूबर को डीडीसीए ने दिल्ली अंडर-19 की 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें अभिराज गगन सिंह को मेन विकेटकीपर बनाया गया था. लेकिन लिस्ट के 22वें स्थान पर एक ओपनिंग बल्लेबाज को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर सेलेक्ट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खिलाड़ी कभी विकेटकीपिंग नहीं करता, फिर भी सेलेक्टर्स पर दबाव डालकर उसे जगह दी गई.

चयन बैठक की अध्यक्षता अशु दानी ने की थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सेलेक्टर्स खुद इस फैसले के लिए जिम्मेदार नहीं थे. एक वरिष्ठ डीडीसीए अधिकारी ने उन्हें सिफारिश के आधार पर इस खिलाड़ी को शामिल करने के लिए मजबूर किया था. ऐसे में टीम के ऐलान के बाद कई डीडीसीए अधिकारियों ने सीधे अध्यक्ष रोहन जेटली को बताया. जेटली ने जांच की और पाया कि खिलाड़ी का चयन योग्यता के बजाय सिफारिश पर आधारित था. उन्होंने तुरंत आदेश दिया कि इस खिलाड़ी को टीम से हटा दिया जाए और एक वास्तविक विकेटकीपर को उसकी जगह शामिल किया जाए.

टीम से 2 ओवर खिलाड़ी बाहर

इसके अलावा, दिल्ली की टीम में दो और बदलाव किए गए हैं. एक खिलाड़ी के दस्तावेजों में गड़बड़ी के कारण उसे बाहर किया गया है, जबकि दूसरे को कुछ और कारणों से हटाया गया है, जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.