Krishnappa Gowtham Retirement: भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. साल 2025 के खत्म होने से पहले एक और भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसी से साथ इस खिलाड़ी के 14 साल लंबे करियर का अंत भी हो गया. हालांकि, इतने सालों के करियर में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए सिर्फ 1 मैच खेलने का ही मौका मिला. वहीं, आईपीएल में भी 3 स्टार टीमों का हिस्सा रहा. इसके साथ-साथ वह एक बड़े विवाद का भी हिस्सा रहा, जिसके चलते बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन भी लिया था.
भारत के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
कर्नाटक के स्टार ऑलराउंडर और पूर्व आईपीएल खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने 37 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. ऑफ-स्पिन गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गौतम ने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक कई यादगार प्रदर्शन किए. गौतम का सफर 2012 में रणजी ट्रॉफी से शुरू हुआ, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ डेब्यू मैच में ही सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नामों को आउट किया था.
2016-17 रणजी सीजन उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जहां उन्होंने आठ मैचों में 27 विकेट चटकाए और खुद को असली ऑलराउंडर साबित किया. सीजन में असम के खिलाफ मैसूर में उन्होंने अपना पहला फर्स्ट-क्लास शतक भी जड़ा. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने फर्स्ट-क्लास और लिस्ट ए मैचों में मिलाकर 320 से ज्यादा विकेट लिए और कई उपयोगी पारियां खेलीं. कर्नाटक टीम के लिए वह 2023 तक अहम सदस्य रहे. लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर गौतम को 2021 में श्रीलंका दौरे पर एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने कोलंबो में विकेट भी लिया. हालांकि, इसके बाद उन्हें टीम इंडिया की ओर कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला.
इस विवाद के चलते सुर्खियों में आए
कृष्णप्पा गौतम कई बार इंडिया ए टीम का हिस्सा बने और न्यूजीलैंड ए, वेस्टइंडीज ए, ऑस्ट्रेलिया ए जैसी टीमों के खिलाफ खेले. लेकिन उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए 2017 में दलीप ट्रॉफी से छुट्टी ले ली थी और कुछ दिनों बाद उन्हें कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलते हुए पाया गया था, जिसके बाद जमकर बवाल देखने को मिली था और बीसीसीआई ने उन्हें न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलने के लिए टीम से बाहर कर दिया था.