ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इस समय भारत के दौरे पर है. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी. वहीं, अब वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. इस सीरीज के पहले मैच में इंडिया ए की टीम की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए. खास बात ये रही कि भारत की ओर से कुल 5 बल्लेबाजों ने 50+ रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल रहे.
भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की लगाई क्लास
यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ए की टीम ने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया. ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. प्रभसिमरन सिंह ने 53 गेंदों पर 56 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 135 रनो की साझेदारी की. दूसरी ओर प्रियांश आर्या ने 84 गेंदों पर 101 रन बनाकर एक विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
इसके बाद श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी एक कप्तानी पारी देखने को मिली और वह शतक जड़ने में कायमाब रहे. उन्होंने 83 गेंदों पर 110 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े. वही, रियान पराग ने भी चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 42 गेंदों पर 67 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और इतने ही छक्के देखने को मिले. फिर आखिरी के ओवरों में आयुष बडोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 27 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. जिसके चलते भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाने में कामयाब रही.
इंडिया ए टीम ने रचा इतिहास
बता दें, इंडिया ए टीम ने पुरुषों के लिस्ट ए मैचों में तीसरी बार 400 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. दरअसल, भारतीय टीम के अलावा किसी भी देश की ए टीम ने एक से ज्यादा बार 400+ रन बनाने का कारनामा नहीं किया है.