पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हारने वाली वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को कुछ टक्कर दी. पहली पारी में 248 रन पर ढेर होने के बाद फॉलोऑन के लिए मजबूर हुई विंडीज टीम ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की और न सिर्फ 270 रन की बढ़त को खत्म किया, बल्कि 350 से ज्यादा रन बनाकर भारतीय टीम को परेशान भी किया. जाहिर तौर पर भारतीय गेंदबाजों के लिए ये परेशान करने वाला था और ये हताशा टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की हरकतों में साफ नजर आई, जिन्होंने गुस्से में स्टंप ही गिरा दिए.
ये सब हुआ सोमवार 13 अक्टूबर को, जब दिल्ली टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल चल रहा था. वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में दमदार तरीके से आगे बढ़ रही थी. उसके लिए जॉन कैम्पबेल और शे होप ने अपने शतक पूरे कर लिए थे और टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. साथ ही उसने टीम इंडिया की बढ़त को पूरी तरह खत्म कर दिया था. मगर इस दौरान कुलदीप यादव समेत सभी गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी कराते हुए 311 रन तक उसके 9 विकेट गिरा दिए थे.
यहां से लग रहा था कि दूसरे सेशन के अंदर ही विंडीज पारी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सातवें नंबर के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स और 11वें नंबर के जेडन सील्स क्रीज पर जम गए और यहां से भारतीय टीम की परेशानी शुरू हुई, जो 103वें ओवर में बुमराह के एक्शन में नजर आई. बुमराह के इस ओवर में जस्टिन ग्रीव्स ने लगातार 2 स्ट्रेट ड्राइव लगाए, जिसमें पहले पर चौका गया और दूसरे पर 2 रन आए. जैसे ही विंडीज बल्लेबाजों ने 2 रन पूरे किए, बुमराह ने अपने हाथ में गेंद आते ही गुस्से में इसे विकेट पर मारकर स्टंप गिरा दिया. ये सब उन्होंने तब किया, जबकि बल्लेबाज क्रीज के अंदर था.
बुमराह के इस एक्शन से साफ हो गया कि भारतीय टीम इस साझेदारी का दबाव महसूस करने लगी थी, क्योंकि फॉलोऑन के बाद ये मैच उसकी उम्मीद से ज्यादा लंबा खिंच गया था. आखिरी विकेट के चक्कर में अंपायर्स ने टी-ब्रेक को करीब आधा घंटा आगे बढ़ाया. मगर इसके बावजूद ग्रीव्स और सील्स ने हथियार नहीं डाले और पूरे आधे घंटे खेलकर अपनी पारी को आखिरी सेशन तक खींच दिया. इस दौरान दोनों न सिर्फ अपने विकेट को बचाया, बल्कि कुछ आक्रामक शॉट्स लगाकर टीम को 350 के पार भी पहुंचा दिया.