इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में कप्तान ऋषभ पंत ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं. चोट के कारण करीब 3 महीने तक बाहर रहने के बाद पंत ने इस सीरीज के साथ ही क्रिकेट एक्शन में वापसी की. इतना ही नहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी वो चोटिल हो गए और कुछ देर तक रिटायर्ड हर्ट भी रहे. मगर पंत की चोट जहां ज्यादा गंभीर नहीं रही और उन्होंने तुरंत ही वापसी की, वहीं इस सीरीज ने एक स्टार भारतीय बल्लेबाज को अगले करीब 4 महीने तक बाहर कर कर दिया है. ये खिलाड़ी हैं रजत पाटीदार, जो चोट के कारण अब कुछ वक्त तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे.
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी. इस चोट के कारण ही वो दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए. अब पाटीदार की चोट पर जो ताजा अपडेट निकलकर आ रहा है, उसके मुताबिक वो करीब 4 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. पाटीदार ने इस मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 19 और 28 रन के स्कोर किए थे.
हालांकि, पाटीदार की चोट का टीम इंडिया को नुकसान नहीं होगा क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वो भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि उनकी स्टेट टीम मध्य प्रदेश पर इसका असर पड़ेगा. पाटीदार अपनी एमपी टीम के कप्तान हैं और रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने एक बेहतरीन दोहरा शतक जमाया था. इस चोट के चलते वो फिलहाल रणजी ट्रॉफी के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे. साथ ही नवंबर के अंत में शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मध्य प्रदेश को अपने कप्तान की कमी खलेगी, जबकि दिसंबर के अंत में शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो नहीं खेल पाएंगे.
पाटीदार अगर फरवरी तक बाहर रहते हैं तो उनके रणजी ट्रॉफी सीजन के दूसरे हिस्से में खेल पाने की उम्मीद भी नहीं है. ऐसे में 32 साल के इस स्टार बल्लेबाज की वापसी सीधे IPL 2026 सीजन से होगी, जहां वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करने उतरेंगे. पाटीदार की कप्तानी में ही बेंगलुरु ने पिछले सीजन में अपना पहला खिताब जीता था. ऐसे में बेंगलुरु को अपने कप्तान के पूरी तरह फिट होकर लौटने की उम्मीद होगी, ताकि टीम खिताब का बचाव कर सके.