भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस क्लीनस्वीप के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोच गौतम गंभीर के भविष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है. BCCI ने स्पष्ट किया है कि वे इस मामले में कोई भी फ़ैसला जल्दबाज़ी में नहीं लेंगे, बल्कि सोच-समझकर और विस्तार से बातचीत के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.