गौतम गंभीर के इस फैसले को लेकर टीम इंडिया को मिली चेतावनी

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इस हार के बाद मानो हाहाकार सा मचा हुआ है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक पर सवाल उठ रहा है. आर अश्विन हों, हरभजन सिंह हों, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हों या फिर दिनेश कार्तिक ये सभी दिग्गज टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं. दिनेश कार्तिक ने तो इशारों ही इशारों में टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है. कार्तिक का मानना है कि गौतम गंभीर का एक फैसला घातक साबित हो सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?

कार्तिक ने सुंदर को लेकर दी चेतावनी

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा कि वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने भेजना उनके लिए खतरनाक हो सकता है, इससे उनकी गेंदबाजी प्रभावित हो सकती है. कार्तिक ने कहा कि सुंदर को अपनी बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, इसलिए अभ्यास सत्रों में भी उनकी गेंदबाज़ी का बोझ अपने आप कम हो जाएगा.

दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘टेस्ट खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को कहां देखा जा रहा है? क्या वो एक गेंदबाज़ हैं जो बल्लेबाज़ी भी कर सकता है? अब अगर आप उसे तीसरे नंबर पर भेज रहे हैं, तो आप उसे लगभग यही बता रहे हैं कि उन्हें बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है. जैसे ही वो अभ्यास में बल्लेबाज़ी के लिए लंबे घंटे बिताने लगता है, आप गेंदबाज़ी का अभ्यास कम कर देते हैं क्योंकि दोनों में अच्छा होना शारीरिक रूप से नामुमकिन है.’

ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर रही टीम इंडिया?

दिनेश कार्तिक ने सुंदर को लेकर चेतावनी दी तो आर अश्विन ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन पर सवाल उठाया. अश्विन ने कहा कि अगर अमोल मजूमदार, मिथुन मन्हास, सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी कोलकाता की पिच पर खेल रहे होते तो वो खेल को चौथे दिन तक ले जाते. अश्विन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी अब पहले की तरह स्पिन फ्रेंडली पिच पर अच्छा नहीं खेलती है, इसलिए ऐसी पिच बनानी ही नहीं चाहिए.