क्या वैभव सूर्यवंशी आसमान से सीधे पिच पर उतरे, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिखाया दम

भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच सीरीज खेली जाने वाली है. इस दौरे में पहले वनडे मुकाबले होंगे और फिर दो मल्टी-डे मैच खेले जाएंगे.

वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से ब्रिसबेन में होगी, मगर सीरीज से पहले ही वैभव ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है.

इंस्टाग्राम पर लगाया खास वीडियो

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया है, जिसे उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है. वीडियो में उन्हें किसी सुपरहीरो की तरह आसमान से उतरते हुए दिखाया गया है. शुरुआत में वो एकदम रोबोट की तरह नजर आते हैं, लेकिन जैसे ही वह पिच पर आते हैं, उनकी असली पहचान और वही आक्रामक अंदाज सामने आ जाता है. वीडियो के अंत में उन्हें जोरदार शॉट खेलते हुए दिखाया गया है, जो उनके स्टाइल का ट्रेडमार्क माना जाता है.

यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं.

वैभव का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा

यह वैभव सूर्यवंशी का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है और वह पहली बार ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की अंडर-19 टीमों के खिलाफ खेला है. अब तक के 8 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 54 की औसत से 432 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.

मल्टी-डे क्रिकेट का अनुभव

वनडे सीरीज के बाद भारतीय अंडर-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया में दो मल्टी-डे मैच भी खेलने हैं. वैभव को मल्टी-डे क्रिकेट का पहले से अनुभव है, हालांकि अभी तक उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले हैं. इनमें से दो मुकाबले उन्होंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे और दो इंग्लैंड दौरे पर, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह उनका पहला मल्टी-डे अनुभव होगा.

युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को अगली पीढ़ी का आक्रामक स्टार माना जा रहा है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी असली परीक्षा होगी.

Leave a Comment