कौन है वो खिलाड़ी जिसके बहुत बड़े फैन हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन, जीते हैं लगातार 203 मैच

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आ चुके हैं. खुद पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया और उन्हें वो अपनी ही गाड़ी से पीएम आवास तक लेकर आए. व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. उनका एक कदम दुनिया की दशा-दिशा बदलने की ताकत रखता है. खैर इंटरनेशनल राजनीति के अखाड़े के अलावा पुतिन खुद भी एक स्पोर्ट्सपर्सन रह चुके हैं. पुतिन को जूडो में ब्लैक बेल्ट मिली हुई है और रूसी राष्ट्रपति जूडो के दिग्गज खिलाड़ी को ही अपना आदर्श मानते हैं. इस खिलाड़ी का नाम है यासुहिरो यामाशिता. पुतिन यासुहिरो के बहुत बड़े फैन हैं. उनकी उपलब्धियों से लेकर उनके अनुशासन को पुतिन सलाम करते हैं. साल 2016 में पुतिन ने टोक्यो में यासुहिरो से मुलाकात भी की थी. आइए अब आपको बताते हैं यासुहिरो यामाशिता की वो बड़ी बातें जिनकी वजह से पुतिन उनके कायल हैं.

  • यासुहिरो यामाशिता जूडो के इतिहास के सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. साल 1977 से 1985 के बीच ये खिलाड़ी लगातार 203 मैच खेला जो कि एक रिकॉर्ड है.
  • यासुहिरो यामाशिता की सबसे मशहूर फाइट 1984 में हुई थी. ऑल जापान चैंपियनशिप में यामाशिता चोटिल थे. उनके दाएं पांव में चोट लगी हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच जीत लिया.
  • यासुहिरो यामाशिता ने सबसे कम समय में मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है. एक मैच को उन्होंने सिर्फ 8 सेकेंड में खत्म कर दिया था.
  • यासुहिरो यामाशिता को जेंटल जायंट भी कहा जाता था क्योंकि वो मैट पर काफी आक्रामक थे लेकिन मैट के बाहर उनका बर्ताव बिल्कुल अलग था. ये खिलाड़ी मैट के बाहर काफी प्यार से बात करता है.
  • यासुहिरो यामाशिता को जापानी ओलंपिक कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया था. ये जापान में बहुत बड़ा पद है. खेल राजनीति में उनकी काफी इज्जत है.
  • यासुहिरो यामाशिता को पुतिन काफी पसंद करते हैं. कई इंटरव्यू में उन्होंने यासुहिरो को रोल मॉडल बताया है. पुतिन के मुताबिक यासुहिरो ने उन्हें अनुशासन और संतुलन सिखाया है.