लेकिन सवाल ये है कि क्या केएल जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। इसको लेकर केएल ने खुद ही पूरी की पूरी तस्वीर साफ कर दी है। उनके मन में इस तरह का विचार तो आया था, लेकिन फिलहाल क्या स्थिति है, इसके बारे में राहुल ने बात की है।
केएल राहुल के मन में आया था रिटायरमेंट का ख्याल, लेकिन बाद में त्याग दिया
केएल राहुल टेस्ट में जहां टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, वहीं वनडे में उन्हें फिनिशर का काम करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, विकेट के पीछे कीपिंग की जिम्मेदारी भी बहुत अच्छी तरह से निभा रहे हैं। इस बीच राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि कुछ वक्त पहले उनके मन में संन्यास लेने का विचार आया था। लेकिन फिर उन्हें लगा कि इसमें कुछ वक्त बाकी है, इसलिए वे खेल रहे हैं। इंग्लैंड के कप्तान रहे केविन पीटरसन के साथ राहुल ने बातचीत की है।
राहुल बोले, दुनिया में और भी चीजें हैं
केएल राहुल ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि रिटायरमेंट का फैसला कोई मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि इसके अलावा भी दुनिया में बहुत सारी चीजें हैं। राहुल ने कहा कि अगर आप ईमानदार हैं तो समय आने पर इसको लेकर भी सही फैसला हो जाएगा। ये एक ऐसा काम है, जिसे ज्यादा वक्त तक टाला नहीं जा सकता। लेकिन उन्हें लगता है कि उनके रिटायरमेंट में अभी कुछ समय बाकी है।
अब तक ऐसा रहा है टेस्ट और वनडे में राहुल का करियर
साल 1992 में जन्मे केएल राहुल इस वक्त करीब 33 साल के हो गए हैं। इसी साल अप्रेल में अपना जन्मदिन मनाएंगे। राहुल अब तक भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेलकर चार हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 11 शतक और 20 अर्धशतक लगाने का काम किया है। वनडे की बात करें तो यहां उन्होंने 94 मैच खेलकर 3360 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम आठ शतक और 20 अर्धशतक हैं। इन दोनों फॉर्मेट में वे लगातार खेल भी रहे हैं।
साल 2022 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच
राहुल भारत की टी20 टीम से जरूर बाहर हैं। यहां उन्होंने 72 मैच खेलकर 2265 रन बनाए हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भी दो शतक और 22 अर्धशतक हैं। साल 20222 में उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, उसके बाद से बाहर ही चल रहे हैं। हालांकि आईपीएल में वे खेल रहे हैं। आईपीएल में वे दिल्ली कैपिटल्स के मैंबर हैं और जरूरत के हिसाब से अलग अलग नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहते हैं। वे पंजाब किंग्स और एलएसजी की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन अब अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रहे हैं।