काव्या मारन के इस खिलाड़ी को करोड़ों रुपये में खरीदने की कोशिश, 3 टीमें पानी की तरह पैसा बहाने को तैयार

Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की बल्ले-बल्ले हो गई है. रिपोर्ट्स हैं कि आईपीएल 2026 के लिए तीन टीमें उन्हें खरीदना चाहती हैं. ये तीनों ही टीमें किसी भी तरह इशान किशन को अपनी टीम में चाहती हैं. वो ट्रेड या फुल कैश डील दोनों के लिए ही तैयार हैं. बता दें इशान किशन आईपीएल 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया और फिर आईपीएल 2025 ऑक्शन में इशान किशन को 11.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया.

कौन-कौन सी टीम इशान को खरीदना चाहती हैं?

इशान किशन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने दिलचस्पी दिखाई है. इनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स भी इशान किशन को अपनी टीम में देखना चाहती है. अब देखना ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद इशान किशन को रिलीज करती है या नहीं?

इशान किशन ने किया अच्छा प्रदर्शन

इशान किशन ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था. बड़ी बात ये है कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले ही मैच में शतक ठोक दिया था. हालांकि इसके बाद वो पूरे सीजन में एक और अर्धशतक लगा पाए. उनके बल्ले से 14 मैचों में 35.40 की औस तसे 354 रन निकले और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा. इशान के ये आंकड़े अच्छे हैं और अहम बात ये है कि वो विकेटकीपर भी हैं और भारत के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं.

इशान किशन का आईपीएल करियर

इशान किशन का आईपीएल करियर बेहतरीन रहा है. ये खिलाड़ी 119 मैचों में 29.11 की औसत से 2998 रन बना चुके है. उन्होंने अबतक 17 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. अच्छी बात ये है कि इशान किशन आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए हैं. 2019 के बाद से इस खिलाड़ी ने पांच सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं.