कर्नाटक: चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL के मैचों को मिली सशर्त मंजूरी, जानें क्या नियम करना होगा फॉलो

कर्नाटक में गुरुवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैच होस्ट करने को लेकर भी फैसला लिया गया है. सरकार ने स्टेडियम में इंटरनेशनल और IPL मैचों के आयोजन को सशर्त मंजूरी दे दी है. हालांकि ये भी साफ किया गया कि नियमों और इंतजामों पर खास ध्यान देना होगा. इसी स्टेडियम के बाहर जून में आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी. यही वजह है कि सरकार यहां मैच कराने की परमिशन देने में हिचक रही थी.

बेलगावी (कर्नाटक), 11 दिसंबर (PTI) कर्नाटक कैबिनेट ने गुरुवार को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंटरनेशनल और IPL मैच होस्ट करने का रास्ता साफ़ कर दिया, बशर्ते सेफ्टी और सिक्योरिटी की जरूरतों का पालन किया जाए. इसके साथ ही ये भी फैसला लिया गया कि KSCA को जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन की सिफारिशें लागू करनी होंगी.

सरकार के इस फैसले से साफ है कि आने वाले दिनों में अब एक बार फिर यहां पर इंटरनेशनल और आईपीएल मैच देखने को मिलेंगे. हादसे के बाद से ही यह स्टेडियम चर्चा का विषय बना था. ऐसा कहा जा रहा था कि यहां के मैच कहीं और शिफ्ट किए जाएंगे, जिस पर डीके शिवकुमार ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी.

क्या बोली राज्य सरकार?

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के नए चुने गए प्रेसिडेंट वेंकटेश प्रसाद और दूसरे अधिकारियों से मिलने के बाद, डिप्टी CM डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि सरकार का चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच रोकने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन हमें क्राउड कंट्रोल के उपायों के बारे में सोचना होगा.

क्या है जॉन माइकल कुन्हा कमीशन

बेंगलुरु में भगदड़ के कारण 11 लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए थे. इसकी जांच के लिए जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन बनाया गया था. कमीशन ने यह नतीजा निकाला था कि ग्राउंड का “डिजाइन और स्ट्रक्चर” भीड़ के इकट्ठा होने के लिए “गलत और असुरक्षित” था. पैनल ने लोगों के आने-जाने के लिए सही गेट, पब्लिक सड़कों से अलग खास तौर पर बनाए गए लाइन और सर्कुलेशन ज़ोन, इंटरनेशनल सेफ्टी नियमों के हिसाब से इमरजेंसी इवैक्यूएशन प्लान और काफ़ी पार्किंग जैसे उपायों की सिफारिश की थी.