India Women vs Australia Women: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी हार मिली थी. इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया का ओवर रेट स्लो था जिसकी वजह से सभी खिलाड़ियों की 10 फीसदी मैच फीस काट ली गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये मैच 102 रनों से गंवाया था और अब उनपर जुर्माना लग गया है.
दूसरे वनडे मैच में बुरी तरह हारा थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यू चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के खिलाफ 292 रन लुटा दिए थे. इस मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया था. उनके बल्ले से 91 गेंदों में 117 रन निकले थे. दीप्ति शर्मा ने भी 40 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था. सिर्फ दो ही गेंदबाज 10 ओवर फेंक सकी थीं. मैच में कुल 15 एक्स्ट्रा रन दिए जिसकी वजह से ओवर रेट में देरी हुई और नतीजा टीम पर जुर्माना लगा.
Australia fined 10% of their match fee after the 2nd ODI in New Chandigarh!
#CricketTwitter #INDvsAUS pic.twitter.com/bI3B73h3fb
— Female Cricket (@imfemalecricket) September 19, 2025
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग फेल
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग भी दूसरे वनडे में फेल रही. 41 ओवर में ही ये टीम 190 रन पर ढेर हो गई थी. एलिस पैरी ने 44 और एनाबेल सदरलैंड ने 45 रनों की पारी खेली इनके अलावा दूसरी कोई और खिलाड़ी बल्ले से योगदान नहीं दे सकीं और नतीजा ऑस्ट्रेलिया के हाथों से वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का मौका चूक गया. खैर, अभी वनडे सीरीज का एक मैच बाकी है. 20 सितंबर को तीसरा वनडे मैच दिल्ली में खेल जाएगा. जो टीम ये मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम होगी.