ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से हो गई इंग्लैंड की टीम की झड़प, एयरपोर्ट पर हुआ तमाशा- VIDEO

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा अभी तक प्लान के मुताबिक नहीं गुजरा है. टीम को एशेज सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में करारी शिकस्त मिली है. बेन स्टोक्स की टीम पहले ही सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है और वापसी करने के दबाव में है. मगर सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी इंग्लिश टीम सुर्खियों में है. इस बार इसकी वजह बना है एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से टकराव. तीसरे टेस्ट मैच के लिए ब्रिसबेन से एडिलेड जा रही इंग्लैंड टीम गलत वजहों से सुर्खियों में आ गई क्योंकि टीम के सिक्योरिटी स्टाफ की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से झड़प हो गई.

ब्रिसबेन में एशेज सीरीज के दूसरे मैच में मिली शिकस्त के बाद से ही इंग्लिश टीम ब्रेक पर थी. ये ब्रेक खत्म होने के बाद शनिवार 13 दिसंबर को पूरी टीम, सपोर्ट स्टाफ और अन्य सदस्य ब्रिसबेन से एडिलेड के लिए रवाना हुए, जहां 17 दिसंबर से सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है. मगर ब्रिसबेन से एडिलेड तक के सफर के दौरान दो बार टीम के सिक्योरिटी स्टाफ की मीडिया से तकरार हो गई.

ऑस्ट्रेलियाई चैनल 7 न्यूज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ये दावा किया कि ब्रिसबेन एयरपोर्ट में दाखिल होते हुए जब उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, तभी उनके सुरक्षा दल के एक सदस्य ने कैमरा झटक दिया और फिर दोनों में काफी बहस हुई. वीडियो में दिख रहा है कि 7 न्यूज की कैमरा टीम खिलाड़ियों के काफी करीब पहुंच गई, जिसके चलते सिक्योरिटी स्टाफ ने उनके कैमरा को दूसरी ओर मोड़ दिया.

मगर मामला यहीं नहीं थमा. टीम जैसे ही एडिलेड पहुंची, वहां फिर से कुछ इसी तरह की घटना हुई. इस बार एक स्थानीय मीडियाकर्मी ने भी खिलाड़ियों के करीब जाकर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहा लेकिन पहले तो उसे बेन स्टोक्स ने अनदेखा किया और फिर सिक्योरिटी टीम ने दखल देकर उसे वहां से हटाया. हालांकि, ये पहला मामला नहीं है जब दौरे पर आई किसी टीम का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से टकराव हुआ है. ठीक एक साल पहले मेलबर्न में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और 7 न्यूज की ही एक मीडिया टीम के बीच टकराव हुआ था.