IND vs WI: इंडिया-ए के कप्तान श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उनको इंग्लैंड दौर के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में भी उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. अब उनकी निगाहें अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों सीरीज पर टिकी हुई. इस सीरीज के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 23 या 24 सितंबर को एशिया कप के दौरान भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है.
क्या श्रेयस अय्यर को टीम में मिलेगी जगह?
श्रेयस अय्यर की वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है. दलीप ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक मैच भी उनका बल्ला नहीं चला और वो केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वो केवल 25 और 12 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले मैच में इंडिया-ए के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक ठोका था. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पडिक्कल को भी भारतीय टीम में चुना जा सकता है. इसके अलावा नारायण जगदीशन को भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. उन्होंने ऑस्ट्रलिया-ए के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन पर भी निगाहें टिकी रहेंगी.
इस दिन होगा टीम का ऐलान
इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के ऐलान के बारे में जानकारी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने खुलासा किया कि टीम का ऐलान 23 या 24 सितंबर को हो सकता है. इस दौरान दो नए सेलेक्टर्स आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा मौजूदा सेलेक्शन कमेटी के दो सेलेक्टर्स की जगह ले सकते हैं. ये बैठक ऑनलाइन हो सकती है.
2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होगी सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में टीम इंडिया की ये पहली घरेलू सीरीज होगी. शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर किया था. अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करके WTC में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.
इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है. टीम की कमान रॉस्टन चेज को सौंपी गई है. भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए मेहमान टीम 24 से 29 सितंबर के बीच अहमदाबाद में छह दिवसीय शिविर आयोजित करेगी.