साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच मैच की दूसरी पारी में भारत की ओर के कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर खेले जा रहे इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारत ने 382 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और साउथ अफ्रीका को 417 रनों का टारगेट दिया. जिसमें कप्तान ऋषभ पंत की भी एक शानदार पारी शामिल रही. (PHOTO CREDIT- PTI)
ऋषभ पंत को इस मुकाबले के तीसरे दिन चोट का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका-ए के तेज गेंदबाज त्शेपो मोरेकी की 3 गेंदों पर उन्हें चोट लगी. पहली गेंद उनके हेलमेट पर लगी. इसके बाद त्शेपो मोरेकी की एक गेंद पंत की बाएं हाथ की कोहनी पर जा लगी. फिर एक गेंद उनके पेट में जा लगी. जिसके चलते उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. (PHOTO CREDIT- PTI)
ऋषभ पंत जब रिटायर हर्ट हुए तो वह 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लेकिन खास बात ये रही कि कुछ देर बाद उन्होंने एक बार फिर वापसी की और विस्फोटक अंदाज में रन बनाए. जिसने भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. (PHOTO CREDIT- PTI)
ऋषभ पंत ने इस पारी में कुल 54 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 65 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनकी ये पारी टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत हैं, क्योंकि साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले उनकी इस चोट ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी थी. लेकिन जीत तरह से उन्हें वापसी की, उन्हें फैंस को बड़ी राहत दी. (PHOTO CREDIT- PTI)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोट का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते वह पिछली टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके थे. हालांकि, वह अब टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)



