आइए उनकी लग्जरी लाइफ पर एक नजर डालते हैं।
WPL 2026 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाज ऋचा घोष ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया, कि एक समय मुंबई इंडियंस की टीम भी सन्नाटा रह गई। आरसीबी के लिए रन चेंज में इस बल्लेबाज ने एक समय मैच में जान फूंक दी। उनकी टीम 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और मुश्किल में पड़ गई, लेकिन ऋचा ने बल्ले से धमाल मचा दिया। उन्होंने 50 गेंदों पर 90 रन बनाकर मैच को फूल पैसा वसूल बनाया। अपनी पारी में 6 छक्के भी मारे।
ऋचा घोष सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही अपना जलवा नहीं बिखेर रही हैं, बाल की कमाई के मामले में भी काफी आगे बढ़ चुकी हैं। अपनी मेहनत के दम पर वो करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं। क्रिकेट से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट और विमेंस प्रीमियर लीग तक में उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। सभी जगह से उन्हें लाजवाब खेल दिखाने के लिए मोटी रकम दी जाती है। आई उनकी कमाई के बारे में जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया की विकेटकीपर व फिनिशर बल्लेबाज ऋचा घोष की नेटवर्थ 2025 में 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच बताई गई है। इस कमाई में सबसे बड़ा योगदान विमेंस प्रीमियर लीग का भी है, जहां से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी उन्हें 1.90 करोड़ रुपए फीस देती है। इसके अलावा बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में ग्रेड बी भी घोष ने जगह बना रखी है। उन्हें सालाना 30 लाख रुपए बीसीसीआई की ओर से दी जाती है।
इसके अलावा ऋचा घोष ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। विश्व कप 2025 में लाजवाब प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी के ऊपर ब्रांड्स ने रुचि दिखाई है। यही वजह है, कि उनकी कमाई की वैल्यू 3 गुना ज्यादा बढ़ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा ऑटोमोबाइल, FMCG और लाइफस्टाइल ब्रांडों से जुड़ने के लिए लाइन में खड़ी हैं। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया में से एक ये भी है। फैन फॉलोइंग भी ऋचा की जबरदस्त है।
ऋचा क्रिकेटर के अलावा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में DSP पद पर भी कार्यरत हैं। उन्हें यह नौकरी स्पोर्ट्स कोटे की तरफ से मिली है। राज्य पुलिस बल में उन्हें नौकरी देने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की थी। एक आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह अधिकार प्राप्त हुआ था। इतना ही नहीं उनके नाम पर सिलीगुड़ी में एक स्टेडियम भी बनाने की बात कही गई है। DSP पद पर तैनात रिचा को 56100 रुपए मासिक वेतन भी मिलती है।