एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी ही उनके लिए विलेन बन गए।
एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से रौंद दिया।

सईम अयूब की गेंदबाजी निकाल दीइस मैच में सईम अयूब को एक बार फिर से पावरप्ले में ही गेंदबाजी दी गई थी। लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें जमकर धुना है। सईम के 3 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 35 रन ठोक दिए और आज उनकी इकॉनमी 11 से भी ज्यादा की थी।
अबरार अहमद का बुरा हालअक्सर अपनी घटिया हरकतों के चलते सुर्खियों में रहने वाले अबरार अहमद का इस मैच में बुरा हाल हो गया। अबरार के 4 ओवर में 42 रन पड़ गए और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिल पाया। पाकिस्तान की हार में वो भी एक बड़े विलेन साबित हुए।
मोहम्मद नवाज की धीमी पारीमोहम्मद नवाज को इस मैच में सलमान आगा ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं दी। नवाज की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 19 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाए। लेकिन पारी के अंत में इतना धीमा खेलना पाकिस्तान को भारी पड़ गया।