आखिरकार पाकिस्तान को मिल गई बड़ी जीत, 6 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने बचाई टीम की लाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ वक्त से एक-एक जीत के लिए तरस रही है. चाहे वो मेंस टीम हो या विमेंस टीम, पाकिस्तान को जीत मिलना मुश्किल हो गया है. एशिया कप 2025 में तो पाकिस्तान की पुरुष टीम संघर्ष कर रही है, जबकि महिला टीम की स्थिति भी अच्छी नहीं है. मगर वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले आखिरकार पाकिस्तानी महिला टीम को एक बड़ी जीत मिल ही गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही वनडे सीरीज हार चुकी पाकिस्तान को आखिरी मैच में सफलता मिल ही गई. आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान ने नशरा संधू की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया.

लाहौर में सोमवार 22 सितंबर को 3 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था. वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों ेक लिहाज से दोनों टीम के लिए ये सीरीज बहुत अहम थी. पिछले दो मुकाबलों में जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर ली थी. मगर तीसरे मैच में पाकिस्तान को आखिरकार जीत नसीब हो ही गई और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस बार उसकी गेंदबाजी ने कमाल दिखाया, जो पिछले दोनों मुकाबलों में एकदम फ्लॉप साबित हुई थी.

गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की लेकिन शुरुआत से ही उसे एक बड़ी साझेदारी के लिए संघर्ष करना पड़ा और पूरी टीम 25.5 ओवर में ही सिर्फ 115 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने तेज शुरुआत की थी और 23 गेंदों में ही सबसे ज्यादा 28 रन बनाए थे लेकिन उनके आउट होते ही बाकी बल्लेबाज भी बारी-बारी से पवेलियन लौट गए. साउथ अफ्रीका का इतना बुरा हाल किया बाएं हाथ की स्पिनर नशरा संधू ने. 27 साल की संधू ने साउथ अफ्रीका के पूरे बैटिंग ऑर्डर को तबाह कर दिया और 9 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 6 विकेट लिए. ये उनके करियर में पहला ही मौका था, जब उन्होंने 5 से ज्यादा विकेट एक पारी में लिए.

नशरा संधू के कमाल के बाद बल्लेबाजों की बारी थी, जिन्होंने इस सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि उसकी शुरुआत भी खराब रही और टीम का खाता खुलने से पहले ही एक विकेट भी गिर गया. मगर इसके बाद मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने 65 रन की बेहद धीमी लेकिन अहम साझेदारी की. इसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट और गंवाए लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहीं सिदरा अमीन ने नाबाद 50 रन की पारी खेलकर टीम को 31 ओवर में जीत दिला दी. इस सीरीज में सिदरा ने लगातार दमदार बैटिंग की और तीनों मुकाबलों में 50 रन से ज्यादा के स्कोर बनाए, जिसमें से पहले और दूसरे मैच में शानदार शतक थे.