अर्शदीप सिंह को सवाल पूछना पड़ा महंगा, विराट कोहली ने बुरी तरह कर दिया ट्रोल- VIDEO

टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में आखिरी वनडे मैच जीतते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा कर लिया. आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की और इस तरह 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की. मैच के हीरो जहां यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा रहे तो वहीं सीरीज के हीरो विराट कोहली रहे. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली ने आखिरी मैच में भी ताबड़तोड़ बैटिंग की. मगर बैटिंग के अलावा विराट ने अपनी ट्रोलिंग से भी महफिल लूट ली, जहां उनका शिकार बने अर्शदीप सिंह.

सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला था. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 155 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर आधे से ज्यादा काम कर दिया था. फिर बचे हुए रन बनाने में विराट कोहली ने ज्यादा वक्त नहीं लगाया और नाबाद 65 रन कूटते हुए टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया. पिछले दोनों मैच में शतक लगाने वाले कोहली से इस मुकाबले में भी सेंचुरी की उम्मीद थी लेकिन स्कोर ज्यादा बड़ा न होने के कारण ऐसा नहीं हो सका.

कोहली शतकों की हैट्रिक नहीं लगा सके, जिसका मलाल विशाखापत्तनम में मौजूद फैंस को हुआ होगा. मगर इसके कारण फैंस को एक ऐसा वीडियो देखने को मिला, जिसे वो शायद ही भूल पाएंगे. हुआ यूं कि टीम इंडिया की जीत के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाने लगे, जिसमें उन्होंने शतक को लेकर सवाल किया. अर्शदीप ने कहा, “पाजी, रन कम रह गए, सेंचुरी आज पक्की थी वैसे.” इस पर विराट ने जो कहा, उसकी उम्मीद तो अर्शदीप तो क्या किसी ने भी नहीं की होगी. कोहली ने तपाक से मजे लेते हुए कहा, “टॉस जीत गए नहीं तो तेरी भी पक्की थी ड्यू (ओस) में.”

कोहली का इतना बोलना था और दोनों ही ठहाके लगाकर हंस पड़े. असल में इस सीरीज के पिछले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया टॉस हार गई थी और उसे दूसरी पारी में गेंदबाजी करने पड़ी थी. इसके चलते शाम के वक्त ओस का असर दिखने के कारण गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही थी. मगर इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इसलिए दूसरी पारी में उसे गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी. बस कोहली ने अर्शदीप को यही याद दिला दिया और मजे-मजे में उन्हें चिढ़ाते हुए महफिल लूट ली.