अभिषेक-हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल, IND vs PAK फाइनल से होगा बाहर

अभिषेक-हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल, IND vs PAK फाइनल से होगा बाहर 5

IND vs PAK: आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मैच खेला जाना है। दोनो टीमों के बीच होने वाला यह महामुकाबला काफी अहम होने वाला है। दोनो टीमें पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़ने वाली है। इससे पहले दोनो टीमें एक साथ एशिया कप फाइनल में नहीं पहुंची है। भारत और पाक (IND vs PAK) इस फाइनल मुकाले के बेहद उत्साहित है।

लेकिन इस मैच से पहले ही एक टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल मैच से ठीक पहले अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या के बाद अब ये खिलाड़ी भी चोटिल हो गए हैं। ऐसा संभावना जताई जा रही है खिलाड़ी IND vs PAK फाइनल से बाहर हो सकता है।

Asia Cup से ठीक पहले चोटिल हुआ खिलाड़ी

Mohammad Haris

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। जिसके लिए दोनो देशों के प्रसंशक और खिलाड़ी उत्साहित हैं। इससे पहले सूर्य कुमार यावद की युवा सेना ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 2 बार हार का स्वाद चखाया था।

दोनो मैचों में मिली हार के बाद अब पाकिस्तन टीम इस  मैच में किसी भी कीमत पर भारतीय  टीम को मात देने की कोशिश करेगी। लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद हैरिस फाइनल मैच से पहले ही चोटिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: फाइनल मुकाबले से पहले बड़ी खबर आई सामने, दोनों कप्तानों ने मैच का फोटोशूट करने से किया इंकार

पेट में लगी चोट

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस हाईवोल्टज ड्रामा वाले फाइनल मैच से पहले ही चोटिल हो गए हैं। दरअसल रविवार को होने वाले फाइनल से पहले पाक टीम अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी  हुई थी। शनिवार की शाम टीम नेट्स पर प्रैक्टिस कर रही थी।प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाक के विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ हादसा हो  गया।

दरअसल वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर की एक गेंद हैरिस के पेट के पास जोर से लग गई। इस घटना के बाद वह दर्द से तड़प उठे। वह दर्द के कारण तुरंत ही मैदान पर लेट गए। इस घटना ने पाकिस्तान टीम को परेशानी में डाल दिया है।

खराब बल्लेबाजी से जूझ रही पाकिस्तान टीम

एक तो पहले ही पाकिस्तान बल्लेबाजी की परेशानी से जूझ रही है। हैरिस ही वह बल्लेबाज हैं जिन्होंने पाक के लिए दो महत्वपूर्ण और दमदार पारियां खेली हैं जिस बदौलत पाक आज फाइनल में प्रवेश कर पाया है। बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही पाक टीम के लिए हैरिस का चोटिल होना बड़े झटके जैसा है। रिपोर्ट्स आ रही है कि हैरिस इस मैच से बाहर हो सकते हैं।

पाक के पास नहीं है कोई बैकअप प्लान

अगर किसी भी स्थिती यह नौबत आती है कि मोहम्मद हैरिस को फाइनल से होना पड़े तो इससे बुरा पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं हो सकता है, क्योंकि पाक के पास इसका कोई बी प्लान तैयार नहीं। दरअसल पाकिस्तान टीम में हैरिस के अतिरिक्त कोई अन्य विकेटकीपर मौजूद नही है, जिस कारण हैरिस का चोटिल होना पाक के लिए मैच हारने के बराबर होगा।

हैरिस की गैरमौजूदगी में कप्तान सलमान आगा को साहिबजादा फरहान को विकेटकीपर के तौर पर इस्तेमाल करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साहिबजादा फरहान पार्ट टाइम विकटेकीपर हैं। हैरिस के बाहर होने से पाक अपनी आधी जंग वैसे ही हार जाएगा।

मोहम्मद हैरिस ने एशिया कप 2025 में कितने रन बनाए हैं?
मोहम्मद हैरिस ने एशिया कप 2025 में 131 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान ने कितने एशिया कप खिताब अपने नाम किए हैं?
पाकिस्तान ने दो एशिया कप खिताब अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही आई बुरी खबर, सेलेक्टर ने इस वजह से दे दिया इस्तीफा

The post अभिषेक-हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल, IND vs PAK फाइनल से होगा बाहर appeared first on khelja.