अभिषेक नायर बने KKR के कोच, अब मुंबई इंडियंस छोड़कर जा रहे हैं रोहित शर्मा? मिला ये जवाब

IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए अभिषेक नायर को हेड कोच बना दिया है. अभिषेक नायर के हेड कोच बनते ही ऐसी खबरें उड़ने लगीं कि अब रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस छोड़कर केकेआर जा सकते हैं लेकिन इस मुद्दे पर खुद मुंबई इंडियंस ने जवाब दिया है. मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया हैंडल से रोहित की फोटो पोस्ट करते हुए ये जवाब आया है.

मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है…

मुंबई इंडियंस ने रोहित से जुड़ी अफवाहों को शांत करते हुए रोहित का ही डायलॉग लिखा. मुंबई इंडियंस ने लिखा ‘𝗦𝘂𝗻 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗿𝗶𝘀𝗲 𝘁𝗼𝗺𝗼𝗿𝗿𝗼𝘄 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 ye ये तो कंफर्म है, लेकिन (K)night मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. बता दें रोहित शर्मा इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 202 रन बनाए. उन्होंने एक अर्धशतक और एक शतक लगाया. कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा का वनडे करियर खतरे में है लेकिन वो अब इसी फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज भी बन चुके हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

रोहित शर्मा की बात करें तो आईपीएल में भी उनके पास कप्तानी नहीं है. पिछले दो सीजन से हार्दिक पंड्या मुंबई के कप्तान हैं. ऐसे में इस तरह की बातें उड़ती रहती हैं कि रोहित मुंबई छोड़कर जा सकते हैं. लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने साफ कर दिया है कि मुंबई इस खिलाड़ी को कभी नहीं जाने देगी.