भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 9 जनवरी से शुरू होगा और इस सीरीज में न्यूजीलैंड का एक टैलेंटेड खिलाड़ी भी खेलने उतरेगा. इस खिलाड़ी का जन्म भारत में हुआ था लेकिन वो 4 साल की उम्र में न्यूजीलैंड में बस गया और अब वो अपने ही देश के खिलाफ खेलता नजर आएगा. (फोटो-इंस्टाग्राम)
इस खिलाड़ी का नाम है आदित्य अशोक, जिनका जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में होगा. आदित्य लेग स्पिनर हैं और उन्हें न्यूजीलैंड की टीम का भविष्य माना जा रहा है. आदित्य अशोक अपनी मेहनत, परिवार और अपनी गर्लफ्रेंड के दम पर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचे हैं.(फोटो-इंस्टाग्राम)
आदित्य अशोक की गर्लफ्रेंड भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका नाम एली टूगुड है जो मैदान पर आदित्य अशोक का सपोर्ट करने पहुंचती हैं. आदित्य अशोक के डेब्यू मैच में वो मैदान पर दिखाई दी थीं.(फोटो-इंस्टाग्राम)
एली टूगुड क्या करती हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इतना पता है कि वो इंग्लैंड की रहने वाली हैं और फिलहाल वो आदित्य अशोक के साथ न्यूजीलैंड में रह रही हैं. उन्हें घुड़सवारी का शौक है.(फोटो-इंस्टाग्राम)
आदित्य अशोक के करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक दो वनडे और एक टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्हें कुल 2 विकेट मिले हैं. लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 78, लिस्ट ए में 52 और टी20 में 31 विकेट हासिल किए हैं.(फोटो-इंस्टाग्राम)



