अचानक हॉस्पिटल पहुंचा टीम इंडिया का स्टार, सिडनी में जीत के बीच बढ़ गई टेंशन

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज का अंत 1-2 के साथ किया. जहां इस मैच में रोहित शर्मा के शानदार शतक और विराट कोहली के अर्धशतक ने सारी चर्चा लूटी, वहीं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के साथ हादसा भी हो गया, जिसके चलते उसे मैच के बीच ही अस्पताल ले जाना पड़ा. ये घटना हुई भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ, जिन्हें मैच के बीच ही चोट लग गई और फिर उन्हें सिडनी के एक हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा.

(खबर अपडेट हो रही है)