भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया की नजर इस सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बनाने पर रहेगी. वहीं, टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल के पास भी इस सीरीज में एक बड़ा मौका होगा. उनकी नजर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के एक खास क्लब में अपनी जगह बनाने पर रहेगी. जिसके लिए उन्हें सिर्फ 272 रनों की जरूरत है.
शुभमन गिल के पास बड़ा मौका
शुभमन गिल के लिए ये साल अभी तक काफी यादगार रहा है. गिल की निगाहें अब साल 2025 में 2000 इंटरनेशनल रन पूरे करने पर भी टिकी हैं. इसके लिए उन्हें इस सिर्फ 272 रन की जरूरत है. सबसे खास बात यह है कि गिल इस पूरे साल एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं. अगर वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट में भी बिना डक के खेलते हैं और 2000 रन का आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बिना शून्य पर आउट हुए 2000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं.
भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा अभी तक सिर्फ विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने किया है. विराट कोहली ने साल 2016 में बिना 0 पर आउट हुए 2595 रन बनाए थे, जो किसी भी भारतीय की ओर से एक साल में बिना 0 पर आउट हुए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन का रिकॉर्ड भी हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में बिना 0 पर आउट हुए 2541 रन बनाए थे. इनके अलावा राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में बिना 0 पर आउट हुए 2270 रन ठोके थे.
जमकर चल रहा गिल का बल्ला
शुभमन गिल ने 2025 में सबसे ज्यादा रन टेस्ट में ही बनाए हैं. वह 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 69.92 की औसत से 979 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 269 रनों की है. वहीं, वनडे में उन्होंने 11 मैचों में 49.00 की औसत से 490 रन ठोके हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में भी उन्होंने 12 पारियां खेलते हुए 259 रन बनाए हैं, लेकिन इसमें एक भी 50 रन की पारी शामिल नहीं है.