14 नवंबर को जब पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा था, उस दिन सिर्फ 14 साल का छोटा बच्चा, बड़ों के साथ खेलते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना रहा था. पहली बार भारत की जर्सी में अंडर-19 लेवल से ऊपर का क्रिकेट खेल रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार रिकॉर्डतोड़ शतक जमाकर इतिहास रच दिया. (Photo: PTI)
पहली बार सीनियर लेवल की इंडियन टीम में चुने गए वैभव ने एशिया कप राइजिंग स्टार के पहले ही मैच में सिर्फ 32 गेंदों में शतक ठोक दिया. पहली बार किसी भी लेवल पर भारत की ओर से टी20 क्रिकेट खेल रहे वैभव ने UAE के खिलाफ मैच में ये हैरतअंगेज सेंचुरी बनाई और इतिहास रच दिया.
(Photo: Asian Cricket Council)
सिर्फ 14 साल और 232 दिनों की उम्र में वैभव सूर्यवंशी पूरी दुनिया में किसी भी देश की रिप्रेंजेटेटिव टीम (सीनियर नेशनल टीम और अंडर-19 को छोड़कर) के लिए शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. वहीं इस पारी में 324.85 का स्ट्राइक रेट मेंस टी20 क्रिकेट में चौथी सबसे तेज शतकीय पारी भी बन गई. (Photo: Asian Cricket Council)
इतना ही नहीं, वैभव ने वो कमाल भी कर दिखाया जो क्रिस गेल, रोहित शर्मा, शाहिद अफरीदी जैसे तूफानी बल्लेबाज भी नहीं कर सके. वैभव अब 35 या उससे कम गेंदों में 2 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में 35 गेंदों में शतक ठोका था. (Photo: PTI)
वैभव की पारी की बात करें तो बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन की हाहाकारी पारी खेली. वो दोहरा शतक भी लगा सकते थे लेकिन 13वें ओवर में आउट हो गए. अपनी पारी में वैभव ने 15 छक्के और 11 चौके जमाए और उनका स्ट्राइक रेट 324.85 का रहा. (Photo: Getty Images)



