IPL रिटेंशन से पहले संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के ट्रेड का मसला लगातार जारी है. कई दिनों की चर्चाओं के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इन दो स्टार खिलाड़ियों की अदला-बदली को लेकर सहमति बनती दिखी थी. दोनों फ्रेंचाइजी ने इस ट्रेड को लेकर आधिकारिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी लेकिन अब अचानक इस डील में रुकावट आ गई है. इस रुकावट की वजह बना है तीसरा खिलाड़ी, जिसे राजस्थान ने इस डील में शामिल करवाया था और अब वही उसके लिए आफत बन गया है. ये खिलाड़ी हैं सैम करन, जिन्हें खरीदने के लिए न राजस्थान के पास पैसा है और न ही उसके स्क्वॉड में जगह है.
राजस्थान और चेन्नई के बीच कई दिनों की चर्चाओं के बाद इस डील की कागजी कार्रवाई शुरू हो गई थी. माना जा रहा था कि दोनों फ्रेंचाइजी ने सोमवार 10 नवंबर को इस डील को हकीकत में बदलने की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन अब अचानक इसे फिलहाल रोकना पड़ा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ऐसा सैम करन को डील में शामिल करने की वजह से हुआ है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी के लिए राजस्थान के स्क्वॉड में विदेशी कोटा खाली नहीं है.
(खबर अपडेट हो रही है)