खेल विद्यार्थियों के शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ मानसिक और चरित्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम हैं. इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए देश के कई शहरों में ‘बोर्ड’ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा.
जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता देश के अलग-अलग राज्यों के विद्यालयों में आयोजित की जाएगी. इस आयोजन का मकसद विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास को बढ़ाना है. इसका आगाज आज (9 नवंबर) से होगा.
उत्तराखंड से होगा आगाज
इस प्रतियोगिता का आगाज उत्तराखंड से किया जाएगा. यहां 9 नवंबर (आज) और 10 नवंबर को हरिद्वार के पतंजलि गुरुकुलम विद्यालय में रेसलिंग, जूडो और मलखम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. वहीं पतंजलि आचार्यकुलम विद्यालय में बास्केटबाल, हैन्डबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
इसके बाद 13 और 14 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के आगरा के जीएसएस इंटर कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं 17 और 18 नवम्बर को लखनऊ के लालबाग इसाबेला थोबर्न स्कूल में एथलेटिक्स और बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
जयपुर में होगा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन
इस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान के जयपुर में होगा. यहां 21 और 22 नवम्बर को अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल में योग और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देशभर के खिलाड़ी एक मंच पर खेल भावना का परिचय देंगे.
अभिभावकों, विद्यार्थियों और खेल प्रेमियों से अपील
वहीं प्रतियोगिता के आयोजकों ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. यह आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.