भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ये ऐतिहासिक फाइनल खेला जाएगा. ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि दोनों टीम पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरने जा रही हैं और 25 साल बाद महिला वर्ल्ड कप में एक नई चैंपियन का फैसला होगा. मगर फाइनल मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले ही एक सनसनीखेज दावा हुआ, जिसने सबको चौंका दिया. इस खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले महिला वर्ल्ड कप के विकीपीडिया (Wikipedia) पेज पर भारतीय टीम को ही विजेता घोषित कर दिया गया.
100 रन से जिता दिया फाइनल
जी हां, ये चौंकाने वाला दावा Women’s Cricket World Cup के आधिकारिक विकीपीडिया पेज पर हुआ. असल में शनिवार 1 नवंबर को इस पेज पर वर्ल्ड कप के पिछले सभी एडिशन वाले हिस्से में जब मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल का जिक्र आया तो उसमें भारत को विजेता बताया गया था. इसके मुताबिक, भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 100 रन से हराया और पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इस एक अपडेट ने हर किसी को चौंका दिया और इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो गए.

क्या है इस ऐलान की सच्चाई?
मगर आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्या वाकई में ऐसा होने वाला है? या फिर किसी ने भविष्यवाणी करते हुए ये दावा किया है? सच्चाई ये है कि विकीपीडिया में ये बदलाव किसी शरारत का हिस्सा नजर आती है. असल में विकीपीडिया ओपन एडिटिंड प्लेटफॉर्म है, जिसमें कोई भी शख्स बदलाव कर सकता है. किसी भी विकीपीडिया पेज में बदलाव के लिए किसी तरह की कड़ी निगरानी से नहीं गुजरना होता. ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि अलग-अलग शख्सियतों, संगठनों, देशों या किसी टूर्नामेंट के पेज में ऐसे बदलाव हो जाते हैं, जो सिर्फ मजाकिया या फिर किसी को परेशान करने के लिए किए जाते हैं.
जाहिर तौर पर जब वर्ल्ड कप के विजेता वाला बदलाव किसी की नजर में आया, तो कुछ देर बाद ही इसे दुरुस्त कर दिया गया और फाइनल का नतीजा पूरी तरह हटा दिया गया. अब ये टूर्नामेंट का विजेता कौन होगा, इसका फैसला तो रविवार को 100 ओवर के खेल में होगा, जिसमें दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. फिर विकीपीडिया पेज पर भी आधिकारिक तौर पर बदलाव भी होगा, जो एकदम सही होगा.