Women’s World Cup Final: भारतीय महिला टीम 8 साल के बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इस बार टीम इंडिया हर हाल में इस मेगा टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए महिला टीम को नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की चुनौती से निपटना होगा. फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय मेंस टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने महिला टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है. इस दौरान उन्होंने खास मैसेज भी दिया है.
गंभीर-सूर्या और बुमराह ने क्या मैसेज दिया?
महिला वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने महिला टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “मैं भारतीय महिला टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आप केवल इस पल को इंज्वाय करें. बिना डरे क्रिकेट खेलें और गलतियां करने से ना डरें. आप पहले ही पूरे देश को गर्व महसूस करा चुकी हो”.
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं पूरी महिला टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आपका अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है. आप जैसा खेला है, वैसे ही आगे भी खेलें. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि आपको बहुत ज्यादा वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिलेगा. लिहाजा इस पल को इंज्वाय करें. आपको कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है, बस आप अपना स्वाभाविक खेल खेलें.
‘𝐄𝐧𝐣𝐨𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧, 𝐛𝐞 𝐟𝐞𝐚𝐫𝐥𝐞𝐬𝐬’
#WomenInBlue, youve got one 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙢𝙚𝙨𝙨𝙖𝙜𝙚 from the #MenInBlue ahead of the #Final
#TeamIndia | #CWC25 | #INDvSA | @BCCIWomen pic.twitter.com/qG5chQgszY
— BCCI (@BCCI) November 1, 2025
इन खिलाड़ियों ने भी दी शुभकामनाएं
इसके अलावा टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर ने भी टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दी.
हरमनप्रीत कौर की टीम डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचने को बेताब है. भारतीय महिला टीम अभी तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार ये टीम साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त करना चाहेगी.
#WomenInBlue, youve got one 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙢𝙚𝙨𝙨𝙖𝙜𝙚 from the #MenInBlue ahead of the #Final 
#TeamIndia | #CWC25 | #INDvSA | @BCCIWomen pic.twitter.com/qG5chQgszY