Washington Sundar: वॉशिंगटन सुंदर की गलती से टीम इंडिया को हुआ बहुत बड़ा नुकसान, कप्तान ने गेंदबाजी भी नहीं दी

Washington Sundar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव करते हुए वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया लेकिन इस खिलाड़ी को मौका देना कहीं ना कहीं टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में एक आसान सा कैच छोड़ा जिसके बाद टीम इंडिया को 54 रनों का नुकसान हो गया. वॉशिंगटन सुंदर ने ये कैच टिम डेविड का छोड़ा जिन्होंने इस मैच में 74 रन बनाए. जब डेविड का कैच सुंदर ने छोड़ा तो वो महज 20 रन पर खेल रहे थे और इस जीवनदान के बाद उन्होंने कमाल बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा दिया.

वॉशिंगटन सुंदर से हुई भारी चूक

टिम डेविड का ये कैच छठे ओवर में छूटा. बुमराह की चौथी गेंद पर टिम डेविड ने पॉइंट एरिया में शॉट खेला, जहां सुंदर तैनात थे. लेकिन सुंदर ने हाथों में आई कैच टपका दी. इस कैच के छूटने के बाद टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए कुल 5 छक्के और 8 चौके लगाए. टिम डेविड ने अपनी पारी में 129 मीटर का छक्का भी जड़ा जो इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लंबा सिक्स भी है.

वॉशिंगटन सुंदर को ओवर भी नहीं मिला

चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम इंडिया ने वॉशिंगटन सुंदर को एक भी ओवर नहीं दिया. टी20 क्रिकेट में बेहतरीन इकॉनमी रेट रखने वाला ये गेंदबाज फील्डिंग ही करता नजर आया, उन्हें एक भी ओवर नहीं दिया गया. टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ये फैसला क्यों लिया ये एक्सपर्ट की समझ से भी परे है. सुंदर की बजाए टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा से एक ओवर करा दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने टी20 इंटरनेशनल में महज 6.94 के इकॉनमी रेट से 48 विकेट झटके हुए हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें ओवर ना कराना सच में हैरतअंगेज फैसला है.