भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 9 विकेट से रौंदकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा. टीम होटल में लौटने के बाद केक कटिंग सेलिब्रेशन भी रखा गया. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. विराट कोहली के बोलने पर भी रोहित शर्मा ने केक से दूरी बनाई और बिना खाए चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ने सीरीज जीत के बाद नहीं खाया केक
विशाखापत्तनम वनडे में जीत के बाद टीम के होटल पहुंचने पर केक का इंतेजाम किया गया था. इस दौरान विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल के हाथों से केक कटवाया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सबसे पहले विराट कोहली को केक खिलाया और फिर वह रोहित शर्मा की ओर बढ़े. लेकिन रोहित शर्मा ने मजेदार अंदाज में केक खाने से मना कर दिया. रोहित ने हंसकर मना किया और कहा, ”नहीं यार, वापस मोटा हो जाऊंगा.’ इस दौरान विराट ने भी रोहित से केक खाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने और वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli – Abe khale cake (eat the cake).
Rohit Sharma – Nahi, mota hojauga (no, Ill get fat).
pic.twitter.com/uilgNUZw70
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2025
बता दें, टी20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित अब तक 10 किलो वजन घटा चुके हैं. जिसके चलते केक ना खाने का भी फैसला किया, जो बताता है कि रोहित अपनी फिटनेस को लेकर कितने गंभीर हैं और सख्त डाइट प्लान को फॉलो कर रहे हैं. वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपने फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
सीरीज में जड़े 2 अर्धशतक
रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज काफी अच्छी रही. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अपनी लय को जारी रखा. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 51 गेंदों पर तीन छक्कों और पाँच चौकों की मदद से 57 रनों की तेज पारी खेली थी. वहीं, आखिरी मैच में भी 73 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसके चलते भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया.

pic.twitter.com/uilgNUZw70