Video: गौतम गंभीर-रोहित शर्मा ने जमकर की मस्ती, रांची में लड़ाई नहीं कुछ और हुआ था

Gautam Gambhir Video: रांची वनडे में विराट कोहली के शतक और टीम इंडिया की जीत से ज्यादा अगर किसी मुद्दे पर चर्चा हुई तो वो है गौतम गंभीर की विराट-रोहित से लड़ाई. ऐसा दावा किया गया कि गौतम गंभीर से रोहित-विराट की नहीं बन रही है और रांची वनडे के दौरान ही उनके बीच बहस हुई. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि इन तीनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है लेकिन महज 24 घंटे के बाद ही मामला पूरी तरह पलटता हुआ दिख रहा है. रोहित और गंभीर के जिस वीडियो को लड़ाई का बताया जा रहा था वो दरअसल क्रिकेट के एक शॉ़ट पर चर्चा का ज्यादा लग रहा है. यही नहीं ये दोनों दिग्गज रांची एयरपोर्ट पर हंसी-मजाक करते हुए भी देखे गए.

गंभीर-रोहित के बीच रांची में क्या हुआ?

रांची वनडे चल रहा था और गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच गंभीर चर्चा हो रही थी. फैंस ने वीडियो देखकर दावा किया कि दोनों के बीच तल्खियां हैं. रोहित शर्मा हेड कोच से नाराज हैं. लेकिन अब पूरा वीडियो सामने आया है और उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच एक शॉट को लेकर चर्चा हो रही थी. गंभीर के सामने रोहित शॉट खेलकर दिखा रहे थे और उन्हें कुछ कह रहे थे. गंभीर उसमें अपना इनपुट दे रहे थे.

एक और वीडियो आया सामने

इस वीडियो के 12 घंटे बाद एक वीडियो और सामने आया जिसमें रोहित शर्मा रांची एयरपोर्ट पर बैठे थे. उनके सामने चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा थे जो कि रोहित के अच्छे दोस्त हैं और उनके साथ गौतम गंभीर थे. वीडियो में साफतौर पर दिख रहा था कि तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे और हंसी-मजाक भी हो रहा था. इन तस्वीरों को देखकर तो नहीं लग रहा कि रोहित-गंभीर के बीच कुछ तल्खियां हैं.

रोहित-विराट पर फैली हैं ये खबरें

बता दें कुछ बड़े पत्रकारों का दावा है कि रोहित और विराट कोहली ने रांची में अलग प्रैक्टिस सेशन की बात की थी जिसके बाद गौतम गंभीर ने उन्हें संदेश भिजवाया की वो उनसे आकर बात करें. हालांकि जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ऐसा कुछ है ही नहीं.