टी20 वर्ल्ड कप 2026 बमुश्किल 2 महीने दूर है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन रूप के उतरेगी और अपने घरेलू फैंस के सामने खिताब बचाने की उम्मीद करेगी. मगर उससे पहले टीम इंडिया के सामने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म ही चिंता की वजह बन गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में सूर्यकुमार बुरी तरह फेल रहे, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन सिर्फ उनकी कप्तानी ही नहीं, बल्कि टीम में भी उनकी जगह पर सवाल खड़े कर रहा है.
कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार 9 दिसंबर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हुई. मगर पहले मैच में ही टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ गईं. टीम में लौटे शुभमन गिल पहले ही ओवर में आउट हो गए, जिसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए. इस पूरे साल में सूर्या के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली थी लेकिन हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के बाद फॉर्म में वापसी की उम्मीद जगी थी.
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान सूर्या से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो क्रीज पर उतरते ही संघर्ष करते नजर आए. उनके बल्ले से शॉट नहीं निकल रहे थे और शुरुआती 8 गेंदों में वो सिर्फ 2 रन ही बना सके थे. मगर इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में लुंगी एनगिडी की लगातार गेंदों में चौका और छक्का जमाया. इससे ऐसा लगा कि आज उनका बल्ला खूब बोलेगा लेकिन अगली ही गेंद पर वो कैच दे बैठे और फिर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. वो 11 गेंदों में सिर्फ 12 रन बना सके.
मगर ये पहली बार नहीं है, जब इस साल सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हुए हैं बल्कि 2025 में उनका बल्ला बिल्कुल भी नहीं चल पाया है और वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस साल भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने 18 टी20 मैच में सिर्फ 196 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 15.07 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 126 का रहा है और पूरे साल सिर्फ 2 पारियों में वो 25 रन से ज्यादा बना सके हैं. इतना ही नहीं, सूर्यकुमार यादव का औसत किसी भी भारतीय कप्तान का एक साल में टी20 इंटरनेशनल में सबसे खराब है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने 2009 में बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 23 रन बनाए थे.