महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. शेफाली वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने से चूक गईं लेकिन उन्होंने चार बड़े कारनामों को अंजाम दिया. (फोटो-पीटीआई)
शेफाली वर्मा महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं. इस खिलाड़ी ने महज 21 साल, 278 दिन की उम्र में ये कमाल किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जेस डफिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 23 साल, 235 दिनों की उम्र में ये कमाल किया था, अब ये रिकॉर्ड शेफाली के नाम है. (फोटो-पीटीआई)
शेफाली वर्मा वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय ओपनर बन गई हैं. महिला और पुरुष वर्ल्ड कप के फाइनल में शेफाली के 87 रन किसी भी ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर है. (फोटो-पीटीआई)
शेफाली वर्मा वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं. उन्होंने पूनम राउत का रिकॉर्ड तोड़ा है. (फोटो-पीटीआई)
शेफाली वर्मा का वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट भी है. उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 111.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.(फोटो-पीटीआई)



