IND-A vs SA-A: इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक मैच के आखिरी दिन मेजबान टीम के कप्तान ऋषभ पंत का दिल टूट गया, क्योंकि वो शतक बनाने से चूक गए. 32 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद टीम को मुश्किल से निकालने वाले पंत दिन की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर अपनी मंशा जाहिर कर दी, हालांकि वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और आउट होकर पवेलियन लौट गए.
ऋषभ पंत ने खेली शानदार पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के तीसरे दिन शानदार फिफ्टी ठोकने वाले ऋषभ पंत ने आखिरी दिन की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. उन्होंने दिन की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. पंत जल्द से जल्द इस मैच को खत्म करना चाहते थे.
Rishabh Pant started the day with a six on the second ball.
pic.twitter.com/0a6NYhyO18
— ꫝ¹⁷ (@twitfrenzy_) November 2, 2025
वो शतक के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे, लेकिन वो सेंचुरी बनाने से चूक गए. पंत मैच के तीसरे दिन 64 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. चौथे दिन वो अपने स्कोर में 26 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गए. इंडिया-ए के कप्तान ऋषभ पंत 113 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत करीब 3 महीने के बाद मैदान में लौटे थे.
Captain Rishabh Pant scored 90 (113) for India A Vs South Africa A while chasing 275. pic.twitter.com/wXyU1RT1vi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2025
इंग्लैंड में चोटिल हो गए थे पंत
इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चौथे मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. इसकी वजह से वो आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. इसके बाद पंत करीब 3 महीने तक मैदान से दूर रहे. साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक मैच में उन्होंने चोट के बाद वापसी की. पहली पारी में वो ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 20 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और टीम को मुश्किल से निकाला.
pic.twitter.com/0a6NYhyO18