Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ उनकी ये पारी बेकार साबित हुई. उनकी इस पारी पर महाराष्ट्र के कप्तान पृथ्वी शॉ ने पानी फेर दिया. (फोटो-पीटीआई)
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वैभव सूर्यवंशी ने 7 छक्के और 7 चौकों के दम पर 108 रन बनाए. उनकी इस पारी की वजह से बिहार ने 20 ओवर में 176 रन बनाए. (फोटो-पीटीआई)
जवाब में महाराष्ट्र ने 19.1 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया और टीम की जीत के हीरो कप्तान पृथ्वी शॉ रहे. शॉ ने 30 गेंदों में 66 रन बनाए. शॉ के बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला. (फोटो-पीटीआई)
बिहार की टीम का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहद खराब रहा है. ये टीम तीनों ही मैच हारी है. सूर्यवंशी ने हालांकि इस टूर्नामेंट में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. (फोटो-पीटीआई)
वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में इस टूर्नामेंट में सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है.(फोटो-पीटीआई)



