Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में शुरूआती मैचों तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद, कंट्रोवर्सी का सिलसिला शुरू हो गया, जो अभी तक जारी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, वहीं, टॉस के दौरान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय टीम के कैप्टेन सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से बचने को कहा था।
इन चीजों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनके कई पूर्व खिलाड़ी काफी नाराज हैं। पीसीबी ने अपनी नाराजगी आईसीसी से भी जाहिर की, साथ ही एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत एशिया कप (Asia Cup) 2025 से हटाने की भी मांग की है। पीसीबी ने धमकी दी है कि अगर पाइक्राफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे यूएई के खिलाफ होने वाले मैच को बायकाट करेंगे।
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जानकारी मिल रही है कि आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग को ठुकरा दिया है। ऐसे में अब पीसीबी के सामने ज्यादा विकल्प नहीं हैं, क्योंकि उसके लिए अगले राउंड के लिहाज से यूएई के खिलाफ होने वाला मैच काफी अहम है। अगर उसने मैच को बायकाट किया तो फिर यूएई की किस्मत चमक सकती है।
पाकिस्तान के Asia Cup से नाम वापस लेने पर UAE को होगा फायदा
एशिया कप (Asia Cup) 2025 में पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल है। इस ग्रुप से अभी तक टीम इंडिया ने ही सुपर 4 (Asia Cup Super 4) में अपनी जगह पक्की की है। बीते दिन यूएई ने ओमान को हराया और इससे भारत की आधिकारिक रूप से अगले राउंड में जगह तय हो गई। अब एक स्थान बाकी है और उसके लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि ओमान दो मैचों में दो हार से एलिमिनेट हो गया है।
पाकिस्तान को यूएई से 17 सितंबर को मैच खेलना है लेकिन अगर उसने अपना नाम वापस लिया तो फिर इसका फायदा यूएई को मिल जाएगा। पाकिस्तान के दो मैचों के बाद 2 अंक हैं, वहीं यूएई का भी यही हाल है। ऐसे में जो भी टीम मैच में जीतेगी, उसकी जगह एशिया कप (Asia Cup) के सुपर में पक्की हो जाएगी लेकिन अगर पाकिस्तान ने अपना नाम वापस लिया तो फिर 2 अंक यूएई को मिल जाएंगे, जिससे उसके कुल 4 अंक हो जाएंगे और वह अगले राउंड में पहुंच जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है।
टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से क्यों नहीं किया था हैंडशेक
14 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में विजयी रन बनाने के बाद, क्रीज पर मौजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे आपस में बात करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ चलने लगे। पाकिस्तानी खिलाड़ी भी आपस में हाथ मिला रहे थे और फिर उन्हें उम्मीद थी कि भारतीय खिलाड़ी भी आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हेड कोच गौतम गंभीर सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर अपने खिलाड़ियों से मिलते नजर आए और जब सभी प्लेयर आ गए तो ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए और दरवाजा भी बंद कर लिया। पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान में खड़े यह सब देखते रहे। इसके बाद, वे भी अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई ने जीत को उन लोगों को समर्पित किया, जिन्होंने उस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी, साथ ही भारतीय सेना के समर्थन की भी बात कही।
FAQs
एशिया कप 2025 से पाकिस्तान अपना नाम वापस क्यों ले सकता है?
पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच कब होना है?
यह भी पढ़ें: Pakistan के खिलाफ जीत मिलते ही आई बुरी खबर, चोट के चलते Asia Cup 2025 से बाहर हुआ Indian फैंस का चहेता खिलाड़ी
The post Pakistan ने Asia Cup से लिया नाम वापस, तो इस देश की चमक जाएगी किस्मत, सीधे सुपर-4 में मिलेगी एंट्री appeared first on khelja.