ODI Rankings: बिना मैच खेले बाबर आजम से आगे निकले विराट कोहली, ICC रैंकिंग में बड़ी उथल-पुथल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे फॉर्मेट की नई बल्लेबाज रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ नंबर एक स्थान पर काबिज हैं. लेकिन पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को अपने खराब फॉर्म की वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके चलते बिना कोई मैच खेले भारतीय स्टार विराट कोहली को फायदा भी हुआ है. इस बदलाव ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

बाबर ने कराया विराट कोहली का फायदा

ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित के बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 764 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 746 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर कायम हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल 745 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं, विराट कोहली अब 725 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर विराजमान हो गए हैं. खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के बाद उन्होंने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है ना ही उनके अंकों में बदलाव आया है, इसके बावजूद वह टॉप-5 में पहुंच गए हैं. पिछली रैंकिंग में वह छठे नंबर पर थे.

दरअसल, खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को 2 स्थान का नुकसान हुआ है. उनके अंक अब 709 हो गए हैं, जिसके चलते वह 5वें से 7वें स्थान पर आ गए हैं. यानी विराट के साथ-साथ श्रीलंका के चरिथ असलंका को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है. वह 7वें नंबर से अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, आयरलैंड के हैरी टेक्टर 708 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी 700 अंकों के साथ नौवें नंबर पर बने हुए हैं.

राशिद खान नंबर-1 गेंदबाज

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में राशिद खान पहले स्थान पर बरकरार हैं. केशव महाराज भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं, इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 2 स्थानों के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. कुलदीप यादव भी 7वें से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. फिलहाल टॉप 10 में कुलदीप यादव भारत के इकलौते गेंदबाज भी हैं. उनके अलावा रवींद्र जडेजा 13वें और मोहम्मद सिराज 16वें स्थान पर हैं.