भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए दोनों टीमें कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में अभ्यास कर रही हैं. भारतीय टीम का अभ्यास दोपहर बाद निर्धारित है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अगले चक्र के लिए बेहद अहम है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम के आत्मविश्वास को दर्शाते हुए कहा है कि उनकी तैयारी पूरी है और वे इस चुनौती के लिए तैयार हैं. सिराज ने बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने को सीखने का अवसर बताया. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी भारतीय टीम को इस सीरीज में जीत का प्रबल दावेदार बताया है, खासकर घरेलू परिस्थितियों और भारत के मजबूत स्पिन आक्रमण को देखते हुए. देखें वीडियो