Vipraj Nigam- Yash Dayal: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर की है. उस दिन तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. सबसे बड़ा सवाल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के सामने है, जिन्हें विपराज निगम और यश दयाल को रिटेन करने पर फैसला लेना है. दरअसल, ये दोनों वो खिलाड़ी हैं, जिन पर हाल ही में रेप का आरोप लगा है.
विपराज निगम को लेकर क्या फैसला लेगी DC?
रेप के आरोप में ताजातरीन नाम दिल्ली कैपिटल्स से IPL का पिछला सीजन खेलने वाले विपराज निगम का उछला है. ऑलराउंडर विपराज को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था. विपराज ने दिल्ली के लिए IPL के पिछले सीजन में 14 मुकाबले खेले, जिसमें 142 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट उन्होंने चटकाए थे.
परफॉर्मेन्स के नजरिए से दिल्ली के लिए आईपीएल की पिच पर विपराज का खेल हरफनमौला रहा है. लेकिन, IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन से पहले इस खिलाड़ी को लेकर हालात जरा बदल से गए हैं. और, वो इसलिए क्योंकि यूपी से खेलने वाली महिला क्रिकेटर ने आईपीएल खिलाड़ी विपराज निगम पर शादी का झांसा देकर रेप और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला क्रिकेटर ने इसे लेकर विपराज निगम के खिलाफ नोएडा एक्सप्रेसवे थाना में FIR भी दर्ज करवाई है. हालांकि, इन आरोपों के खिलाफ विपराज निगम ने भी 8 नवंबर को बाराबंकी कोतवाली में महिला क्रिकेटर के खिलाफ धमकी देने और ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
विपराज जैसे यश दयाल के रिटेन होने पर भी सवाल
अब सवाल है कि लड़की को लेकर विवादों में फंसे विपराज निगम को क्या दिल्ली कैपिटल्स रिटेन करेगी? वैसे जो सवाल दिल्ली फ्रेंचाइजी के सामने हैं, ठीक वैसा ही RCB के सामने यश दयाल को लेकर है. विपराज से पहले यश दयाल पर भी रेप के आरोप लग चुके हैं. उन आरोपों के चलते उन्हें UPT20 लीग में खेलने से बैन कर दिया गया था.
यश दयाल को RCB ने पिछले सीजन में 5 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया था. मतलब वो 2024 से ही RCB फ्रेंचाइजी से जु़ड़े हैं. मगर क्या यश दयाल के रिटेंशन की हैट्रिक लग पाएगी? पिछले सीजन RCB के साथ IPL चैंपियन बने यश दयाल को लेकर ये सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ क्योंकि उन पर भी 17 साल की नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा है. और, इसे लेकर गाजिया बाद में केस दर्ज किया है.
RCB क्या फैसला लेगी?
यश दयाल बाएं हाथ के जबरदस्त गेंदबाज हैं. वो डेथ ओवर्स में बेशकीमती साबित होते हैं. पिछले सीजन उन्होंने RCB के लिए 15 मैचों में 13 विकेट झटके थे. लेकिन, IPL 2026 में भी वैसा ही करते दिखेंगे या नहीं, ये इस पर निर्भर करता है कि RCB अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन करती है या नहीं.