IPL 2026 Auction: इन 5 धुआंधार खिलाड़ियों पर लुटाए जा सकते हैं 60 करोड़ रुपये

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में खेलने के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. जिनमें पांच नाम ऐसे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पैसा मिल सकता है. इन खिलाड़ियों पर कम से कम 60 से 70 करोड़ रुपये लुटाए जा सकते हैं. इन खिलाड़ियों का जैकपॉट इसलिए भी लग सकता है क्योंकि इस बार आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम ऑक्शन में नहीं हैं. रसेल ने केकेआर से रिलीज होते ही आईपीएल से संन्यास ले लिया वहीं मैक्सवेल ने क्यों इस बार रजिस्टर नहीं किया है इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है. इन दो खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पांच खिलाड़ियों पर मोटा पैसा बरस सककता है, आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो?

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ऑक्शन में भारी डिमांड में हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी बैटिंग ही नहीं गेंदबाजी में भी अपना योगदान देता है और साथ ही वो एक गजब के फील्डर भी हैं. ग्रीन की खास बात ये है कि वो टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं. ग्रीन चोट के चलते आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेले थे लेकिन इस खिलाड़ी ने दो सीजन में 29 मैच जरूर खेले हैं और उन्होंने 41.5 की औसत से 707 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.

डेविड मिलर पर होगी नजर

डेविड मिलर पर भी एक बार फिर नजर रहने वाली हैं. बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम में था लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया. बतौर मैच फिनिशर मिलर का कोई तोड़ ही नहीं है. ये खिलाड़ी आईपीएल में 141 मैचों में 35.7 की औसत से 3077 रन बना चुका है जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. मिलर पर ऑक्शन में मोटा पैसा बरस सकता है.

लियम लिविंगस्टन पर बरसेगा पैसा

पिछले सीजन आरसीबी के लिए खेलने वाले लियम लिविंगस्टन भी ऑक्शन में हॉट प्रॉपर्टी होंगे. लिविंगस्टन मिडिल ऑर्डर में आकर ताबड़तोड़ छक्के लगाने के अलावा अच्छे गेंदबाजी ऑप्शन भी हैं. वो ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनों कर सकते हैं. लिविंगस्टन ने 49 मैचों में 26.27 की औसत से 1051 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 160 के करीब है.

इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी होंगे रडार पर

इंग्लैंड के 2 और खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में मोटा पैसा कमा सकते हैं. इनमें विकेटकीपर जेमी स्मिथ का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी हालिया दिनों में इंग्लैंड के लिए कई तूफानी इनिंग खेल चुका है. मिडिल ऑर्डर में आकर स्मिथ बड़े-बड़े शॉट खेलने का दम रखते हैं. बड़ी बात ये है कि वो स्पिनर्स के खिलाफ भी काफी मजबूत हैं. दूसरा बड़ा नाम ओपनर बेन डकेट हैं. डकेट तूफानी ओपनिंग के लिए जाने जाते हैं और उनके पास कई अलग-अलग तरह के शॉट्स हैं जिनके दम पर वो तेजी से रन बटोरते हैं.