India Women vs South Africa Women, Live Cricket Score, Womens World Cup 2025 Final: 25 साल बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने जा रहा है. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी जंग मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में होगी. टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल खेलने वाली है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. दोनों ही टीमों की नजर अपने पहली ट्रॉफी पर हैं.
बराबरी की टक्कर
दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक छह मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें दोनों ने तीन-तीन बार जीत हासिल की है. लेकिन टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात ये है कि उसने साउथ अफ्रीका को महिला वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार साल 2005 में हराया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने लगातार 3 मैच जीते हैं, जिनमें इस टूर्नामेंट का लीग स्टेज मुकाबला भी शामिल है.
टूर्नामेंट में अभी तक का सफर
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. उसे पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने दमदार वापसी की थी और 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, भारतीय टीम ने शुरुआत को अच्छी की थी, लेकिन बीच में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम ने एक बार फिर वापसी की और 3 जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया था. दूसरी ओर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी.