India vs Australia Live Score, 3rd T20I: सीरीज में वापसी करने उतरेगा भारत, होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

India vs Australia Live Score, 3rd T20I Todays Match Commentary and Latest Updates in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रलिया दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम की नजर सीरीज में वापसी करने पर है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट में खेला जाएगा. भारत इस मैदान पर पहली बार टी20I मैच खेलने वाली है.

भारत से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में बारिश के चलते सिर्फ 9.4 ओवर का खेल हो सका था. भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन भी बनाए थे. लेकिन बारिश के चलते मैच आगे नहीं खेला जा सका था. वहीं, दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी. भारत ने सिर्फ 125 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य 6 विकेट खोकर 40 गेंद पहले ही जीत लिया था. ऐसे में सीरीज में वापसी करने के लिए भारत को उम्मीद से ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा.