ICC Women’s World Cup 2025: पूरे 33 दिन और 30 मैच के लंबे सफर के बाद ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 अपनी मंजिल तक पहुंच गया है. रविवार 2 नवंबर को टूर्नामेंट का 31वां और आखिरी मैच खेला जाएगा, जिसमें होगा वर्ल्ड चैंपियन का फैसला. भारत और साउथ अफ्रीका के 11-11 खिलाड़ी इतिहास रचने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम में कदम रखेंगे. मगर विजेता कोई एक ही होगा और जो भी इस बार खिताब जीतेगा, वो इतिहास रचेगा क्योंकि दोनों ही टीम पहली बार चैंपियन बनने के करीब हैं. सिर्फ ट्रॉफी उठाकर ही नहीं, बल्कि इस बार चैंपियन बनने वाली टीम सबसे ज्यादा प्राइज मनी जीतकर भी नया इतिहास रचेगी.
रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ये खास फाइनल खेला जाएगा. पूरे 25 साल बाद ऐसा होने जा रहा है, जब महिला वर्ल्ड कप में एक नई टीम चैंपियन बनेगी. भारतीय टीम 2 बार फाइनल खेल चुकी है और दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम तो पहली बार ही फाइनल में पहुंची है. ऐसे में इस फाइनल ने पहले ही इतिहास में अपनी जगह बना ली है और रविवार को नतीजा इसे हमेशा के लिए सबसे खास वर्ल्ड कप फाइनल में से एक बना देगा.
वर्ल्ड चैंपियन को मिलेगा रिकॉर्ड इनाम
इस बार के वर्ल्ड कप ने पहले ही बड़े स्कोर से लेकर शतकों तक और दर्शकों की संख्या जैसे कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. रविवार का फाइनल भी पहले से ही हाउसफुल हो चुका है और इन सभी रिकॉर्ड्स के साथ ही अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि ने भी वर्ल्ड कप फाइनल में चार चांद लगा दिए हैं. ICC चेयरमैन जय शाह ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान किया था, जो किसी भी पुरुष वर्ल्ड कप की रकम से भी ज्यादा हैं.
जी हां, इस बार महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानि करीब 40 करोड़ रुपये मिलेंगे. भारत में खेले गए मेंस वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन टीम को 4 मिलियन डॉलर मिले थे. यानि जीतने वाली टीम जमकर मालामाल होने वाली है. वहीं उप-विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानि लगभग 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा हर टीम को पहले ही ढाई लाख डॉलर मिलने तय थे, जबकि लीग स्टेज के दौरान हर जीत के लिए 34,314 डॉलर मिलने भी तय थे.
BCCI देगी ICC से ज्यादा पैसा!
यानि भारत या साउथ अफ्रीका में से जो भी टीम चैंपियन बनकर आएगी, वो कम से कम 40 से 42 करोड़ रुपये के बीच जीतकर लौटेगी. बात अगर टीम इंडिया की करें तो हरमनप्रीत कौर की टीम को तो खिताब जीतने पर ICC की प्राइज मनी से भी ज्यादा पैसा BCCI की ओर से मिल सकता है. एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो उसे भी बोर्ड की ओर से इनाम के तौर पर उतनी ही रकम मिल सकती है, जितने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली इंडियन मेंस टीम को मिली थी. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की टीम को तब 125 करोड़ रुपये BCCI ने दिए थे.